Redmi Note 13 Pro + 5G : New Redmi phone launch
Xiaomi कंपनी ने हाल ही में Redmi Note सीरीज में तीन फ़ोन लॉच किये हैं । Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G एवं Redmi Note 13 Pro + 5G , इन तीनो मॉडल्स में से Redmi Note 13 5G सबसे सस्ता एवं अफोर्डेबल ऑप्शन हैं । Redmi Note 13 Pro + 5G एवं Redmi Note 13 Pro 5G इसी सीरीज में बेहतर विकल्प हैं । Redmi Note 13 Pro + 5G इस सीरीज का सबसे बेहतरीन विकल्प हैं । ये तीनो मॉडल्स की सेल 10 जनवरी 2024 से शुरू होने जा रही हैं। आइये इस आर्टिकल में हम इस सीरीज के सबसे बेहतरीन विकल्प Redmi Note 13 Pro + 5G के बारे में जाने ।
Redmi Note 13 Pro + 5G Pricing
Xiaomi कंपनी ने Redmi Note 13 Pro + 5G की कीमत 29,000 रु तय की हैं । यह Redmi Note सीरीज में लांच हुए तीनो मॉडल्स में सबदे महंगा हैं, इसके दमदार फीचर्स की वजह से इसकी कमर बाकि दोनों मॉडल्स से ज्यादा हैं ।
Redmi Note 13 Pro + 5G Features
डिस्प्ले : 6.67″ 3D Curved AMOLED
प्रोसेसर : MediaTek 7200-ultra 5G
रेम : 12 GB
कैमरा Ultra Hi-Res 200MP Camera, In-sensor 4X Zoom
फ्रंट कैमरा : 16 mp
बैटरी : 120W HyperCharge100% charge in just 19 minutes | 5000mAh
डिज़ाइन : Vegan Leather Design With colour-blocked pattern
कलर : Fusion Black, Fusion White and Fusion Purple
कीमत : 29,999
कंपनी ने इस मॉडल को अभी तक के सभी Redme फ़ोन्स में सबसे बेहतर बनाया हैं, इसका डिस्प्ले मजबूत एवं लम्बे समय तक चलने वाला हैं , Corning Gorilla Glass Victus Protection से इसका डिस्प्ले अन्य मॉडल्स से दुगनी क्षमता वाला हैं इसलिए इसके डिस्प्ले में स्क्रैच आने का डर नहीं हैं । साथ ही मैं इसका डिस्प्ले कलर, टेम्परेचर और ब्राइटनेस को दिन की रौशनी और एप्लीकेशन यूसेज के हिसाब से एडजस्ट करने की क्षमता रखता हैं ।
सिक्योरिटी के लिए इसमें In display finger print sensor भी हैं।
इस मॉडल में 200 mp कैमरा , 120Hz 1.5 क रेसोलुशन के साथ मिल रहा हैं जिससे आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी का अनुभव होगा।
निश्चित ही Xiaomi कंपनी की Redmi Note सीरीज का यह सबसे अच्छा मॉडल हैं , कंपनी ने बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के किये नई टेक्नोलॉजी के साथ इस रेंज में बोहोत अच्छा मॉडल मार्किट मैं लांच किया हैं उम्मीद हैं की यह मॉडल ग्राहकों की पहली पसंद बनेगा ।
अधिक जानकारी के लिए आप xiaomi कंपनी की वेबसाइट www.mi.com पर जा सकते हैं ।
Redmi Note 13 Pro + 5G की सेल 10 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी, आप कंपनी की वेबसाइट से अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं ।
उम्मीद हैं आपको पोस्ट पसंद आया होगा , आपके सुझाव हमें बेहतर जानकारी प्रकाशित करने में मदद करते हैं अतः कमेंट करना ना भूले .
1 thought on “Redmi Note 13 Pro + 5G launch : 2024 में नवीनतम सुविधाओं के साथ आगे बढ़ने का समय!”